सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की हुई बैठक, कुशेश्वर सिंह बने प्रखंड अध्यक्ष
आयुष्मान भारत योजना का लाभ वृद्धजनों को देने की मांग की गई है
करजाईन. राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की प्रखंड स्तरीय बैठक करजाईन स्थित गुरुकुल संस्थान के प्रांगण में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से राघोपुर प्रखंड के लिए अध्यक्ष पद पर कुशेश्वर प्रसाद सिंह, महासचिव पद पर चंदकिशोर मिश्र, कोषाध्यक्ष पद पर अशर्फी साह का मनोनयन किया गया. साथ ही बिंदी प्रसाद गुप्ता, मो इकबाल तथा संजीव मिश्र को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक करजाईन शाखा प्रबंधक अभिषेक टोप्पो द्वारा उपस्थित दर्जनों वृद्धजनों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बिहार सरकार से वृद्धापेंशन 2000 रुपया करने, वृद्ध महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा वृद्ध पुरुषों को 40 प्रतिशत रेलवे किराया में छूट देने, अनुमंडल स्तर पर वृद्धाश्रम की स्थापना, आयुष्मान भारत योजना का लाभ वृद्धजनों को देने की मांग की गई है. बैठक में राष्ट्रीय सचिव प्रकाश प्राण, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव, मदनेश्वर झा, महासचिव सुखदेव यादव, सचिव रामनाथ झा, अमरनाथ झा, धीरेंद्र मिश्र, सियाराम यादव, बद्रीनारायण, वासुदेव शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है