आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति छुरा के हमला से गंभीर रूप से जख्मी
छुरा के हमला से गंभीर रूप से जख्मी
किशनपुर थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत स्थित बेलाटेढा गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति को छुरा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबकि तीन अन्य लोग भी घायल है. मारपीट में जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार हेतु सीएचसी लाया गया. जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक के द्वारा सभी घायलों का उपचार किया गया. एक पक्ष के महबूब आलम ने थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाना को दिए आवेदन में कहा कि शनिवार को वे अपने भाई रुहैल आलम के साथ अपने आम के बगीचा में लगे आम के फल को देखने गया था. जहां पूर्व से उनके पड़ोसी एहसान, जमशेद, दिलशाद सहित अन्य लोगों ने दोनों भाई को आम के बगीचा में घूमते देखा तो लोग लाठी, डंडा, छुरा, फरसा से लैस होकर आकर मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान दिलशाद ने रुहैल आलम को दो जगह छुरा मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष से भी मो एहसान एवं दिलशाद भी मारपीट में घायल हुआ है. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि रुहैल को धारदार हथियार से मारा गया है. जिसमें उनके कंधे और कमर पर जख्म है. जिसका प्राथमिक उपचार किया गया है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कराया जा रहा है. जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है