– दुर्घटना की बनी रहती है आशंका राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत गांधी नगर स्थित एनएच 57 के पुल संख्या 40 के समीप बने सर्विस रोड की स्थिति काफी जर्जर रहने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क के मरम्मति के लिए कई बार अधिकारियों को सूचना दी गयी. इसके बावजूद अधिकारी उदासीन बने हुए हैं. जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सर्विस सड़क के माध्यम से रोजाना सैकड़ों स्कूली बच्चे पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. साथ ही प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का आवागमन इस सड़क से होता है. बताया कि सर्विस सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. दोपहिया, तीन पहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है. इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है. इस बदहाल सड़क की हालत को देखकर ग्रामीणों ने एनएचएआई के अधिकारियों से शिकायत भी किया. लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि इस सर्विस सड़क पर प्रतिदिन कुछ न कुछ हादसा होते रहता है. बताया कि मंगलवार को भी एक ऑटो पलट गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने एनएचएआई के अधिकारियों से मांग किया है कि जल्द से जल्द इस सर्विस रोड की मरम्मत करवाया जाय, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है