चौघारा में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
चौघारा क्रिकेट क्लब व चौघारा सुपर किंग के सौजन्य से सात दिवसीय वीर लोरिक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
सुपौल. सदर प्रखंड के किसान मैदान चौघारा में चौघारा क्रिकेट क्लब व चौघारा सुपर किंग के सौजन्य से सात दिवसीय वीर लोरिक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार द्वारा किया गया. मौके पर प्रदेश संयोजक डॉ कुमार ने कहा कि आधुनिक युग में क्रिकेट खेल को अंतरराष्ट्रीय महत्त्व प्राप्त है. भारत में यह खेल सर्वाधिक मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम की आवश्यकता होती है तथा खेल व्यायाम का बेहतर माध्यम है. इससे रक्त संचार सुचारू रहने के कारण शरीर की मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत रहती है. डॉ कुमार ने कहा कि खेल-कूद व्यक्ति के बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है. वीर लोरिक खेल मैदान व अखाड़ा को बेहतर स्वास्थ्य का मंदिर मानते थे. शारीरिक और मानसिक दृष्टि से खेल-कूद का मैदान हर इंसान के लिए काफी लाभदायक है. कोई खेलकर खुश होता है तो कोई दूसरे को खेलता देखकर ही खुश हो जाता है. खेल-कूद से व्यक्ति में संयम, एकाग्रता, सहयोग एवं अनुशासन की भावना की विकास होता है. लक्ष्मीनियां और कौशलीपट्टी टीम के बीच खेल की पारी की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में शम्भू यादव, गणेश यादव, रामानंद कुमार, पिंटू कुमार, आनंद कुमार, रौशन कुमार, प्रिंस कुमार,अमर कुमार, विजय कुमार, सूरज कुमार, शिवम कुमार, दिलखुश कुमार, कलवेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, दिलखुश कुमार, शिवनंदन कुमार, राजा कुमार, नीतीश कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है