राघोपुर. प्रखंड के हुलास पंचायत में आगामी 11 दिसंबर से आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. जानकारी देते हुए कथा के मुख्य यजमान अभेंन्द्र झा एवं सुधा देवी ने बताया कि हरि की कृपा से 11 दिसंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया जाएगा. 12 दिसंबर से कथा का शुभारंभ होगा. जिसमें श्रीधाम वृन्दावन से आये सत्यम कृष्ण शास्त्री के मधुर वाणी से प्रवचन किया जाएगा. साथ ही वैदिक व मुख्य पंडित शुभम झा द्वारा वेद मंत्र व परायण पाठ किया जाएगा. कथावाचक कथा व्यास सत्यम कृष्ण शास्त्री ने बताया कि हरि की कृपा से इस यज्ञ का शुभारंभ बुधवार से होगा. जिसमें श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण भक्तों को करवाया जाएगा. कहा कि एक मात्र हरि भक्ति से ही लोगों का जीवन सफल व सुंदर संभव है. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी ग्रामीण पूर्ण निष्ठा से लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है