24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से सात घर जले, हजारों की संपत्ति राख

आग कैसे लगी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है

बलुआ बाजार.

भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी पंचायत स्थित चापिन वार्ड नंबर 13 में बुधवार की शाम अचानक आग लगने से तीन परिवारों के 07 आवासीय घर चंद समय में जल गये. आग कैसे लगी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मिली जानकारी मुताबिक गृहस्वामी अपने कार्य में व्यस्त थे. इसी क्रम में आसपास के कुछ ग्रामीण आग लपटे देखकर शोर मचाने लगे. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुट गये. लेकिन तब तक आग पूरी तरह से फैल गयी और देखते ही देखते सात घर जल गये. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना भीमपुर थाना को दिया. सूचना के उपरांत भीमपुर थाना से दमकल की टीम पहुंची. ग्रामीण व दमकल के सहयोग से लगभग तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बताया जाता है कि आग पहले बीबी अख्तरी के घर में लगी और देखते देखते आग ने अपना रुद्र रूप धारण कर बगल के अन्य परिवार के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. इधर, अग्निपीड़ित मोहम्द करीम उल्लाह ने बताया अगलगी की घटना में उसके दो घर व उसके भाई केमुल के दो घर, इसराइल का एक घर, सनाउल के दो घर जल गये. घर में रखे आनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सामग्री सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस घटना में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय थाना सहित अंचल कार्यालय को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें