आग लगने से सात घर जले, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:07 PM
an image

करजाईन. थाना क्षेत्र के गोसपुर वार्ड नंबर 7 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में उमेश मालाकार, राधेश्याम यादव, प्रमोद यादव तथा बद्री मालाकार का घर सहित लाखों का सामान जल गये. आसपास के ग्रामीणों व सूचना के बाद पहुंची दो दमकल गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. इस घटना में उमेश मालाकार के दो घर, राधेश्याम यादव के दो घर, प्रमोद यादव के दो घर, बद्री मालाकार के एक घर सहित एक बाइक अनाज, कागजात, कपड़ा जेवरात सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग की लगने के बाद घर में रखे तीन सिलिंडर के फटने के बाद आग की लपटें देखकर दूर दूर से लोग पहुंचने लगे. मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version