बांस काटने के विवाद में हुई मारपीट, तीन महिला सहित सात लोग जख्मी

घटना की सूचना पर वीरपुर थाने की पुलिस स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 7:25 PM

– गर्भवती महिला समेत दो रेफर वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 02 में बांस काटने के विवाद में दो चचेरे भाइयों के परिवार के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में दोनों परिवार के तीन महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर वीरपुर थाने की पुलिस स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. घायल दोनों ही पक्षों को अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार करवाने को कहा. सभी घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक की देख रेख में किया जा रहा है. वहीं घायलों में एक गर्भवती महिला समेत दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पूछे जाने पर उपाधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र दीपक ने बताया कि तीन महिला समेत कुल सात लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. जिन में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. एक महिला गर्भवती है. जिसे चोट लगी है. दोनों घायलों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा रहा है. बाकी सभी लोगों का उपचार अस्पताल में ही किया जा रहा है. थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि मारपीट को लेकर दोनों ही पक्षों से किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी. घायलों में एक पक्ष से रसूल मियां, मिन्हाज और गर्भवती मामीना खातून हैं. जबकि दूसरे पक्ष से डोमी मियां, मो ताबूद, रिजवान, हदीसा खातून, महिदन खातून, रहिना खातून और हसीना खातून के नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version