सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, लॉज से आठ महिला, संचालक सहित 12 लोग गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने नगर परिषद स्थित वार्ड नंबर 21 में एक निजी लॉज में छापेमारी कर तीन ग्राहक एवं एक संचालक को गिरफ्तार किया
त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने नगर परिषद स्थित वार्ड नंबर 21 में एक निजी लॉज में छापेमारी कर तीन ग्राहक एवं एक संचालक को गिरफ्तार किया. साथ ही आठ महिलाओं को बरामद किया गया. वहीं लॉज संचालक के कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये है. पुलिस ने 11 हजार 460 रुपये नकद के साथ एक बाइक भी बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए संचालक, ग्राहक एवं महिलाओं से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के दौरान अगल-बगल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सेक्स रैकेट के सरगना प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार की नेतृत्व में किया गया. जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत समेत पुलिस पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल शामिल थे. जानकारी की मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर परिषद स्थित वार्ड नंबर 21 के एक लॉज में अवैध रूप से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की शाम उक्त लॉज में रेड मारी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल बारह लोगों को हिरासत में लिया. जिसमें आठ महिला, तीन ग्राहक और एक संचालक शामिल है. हिरासत में लिए गये लोगों से पुलिस गहन रूप से पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ विपीन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहां 05 नाबालिग, एक बालिग युवती, दो महिला, तीन ग्राहक और एक संचालक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गयी युवतियों में स्थानीय के साथ अंतर जिला की युवती शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है