शहीदे आजम भगत सिंह की मनायी गयी 117वीं जयंती

कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:51 PM

सुपौल. व्यापार संघ सुपौल द्वारा शनिवार को शहीद भगत सिंह जी की 117वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी व सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह एक सच्चे देशभक्त थे, उन्होंने गांधी जी के असहयोग आंदोलन से प्रेरित होकर एवं साइमन कमीशन के विरोध में अंग्रेजों से लोहा लिया. देश की आजादी में इनका अहम योगदान रहा. आज के युवा पीढ़ी को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये. कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. इस अवसर पर व्यापार संघ के उपाध्यक्ष संतोष प्रधान, संयुक्त सचिव राम कुमार चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य देव नारायण चौधरी, उमेद जैन, जगरनाथ चौधरी, गुरु प्रसाद गुप्ता, पवन अग्रवाल, दिनेश सिंह, धीरज अग्रवाल, व्यापार संघ के कर्मचारी संजय कुमार, बलराम कुमार आदि ने शहीदे आजम के चित्र पर माल्यार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version