13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहली बार सुपौल की बेटी शक्ति प्रिया आयेगी नजर

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसले में उड़ान होती है. इस बात को सच कर दिखाया है सुपौल की बेटी शक्तिप्रिया ने.

सुपौल. मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसले में उड़ान होती है. इस बात को सच कर दिखाया है सुपौल की बेटी शक्तिप्रिया ने. कोसी के तट पर बसा जिले के चैनसिंहपट्टी वार्ड नंबर 04 की बेटी शक्ति प्रिया 17 से 21 नवंबर तक मध्य प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगी. सुपौल इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन संघ के सचिव अमित मोहनका के सानिध्य में शक्ति प्रिया बैडमिंटन का गुर सीखा. दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का जोहर दिखाने वाली शक्तिप्रिया का चयन इस बार नेशनल गेम के लिए किया गया. प्रभात खबर से बातचीत में शक्तिप्रिया ने बताया कि अमित मोहनका ने उन्हें बैडमिंटन का 2022 में जब पहली बार रैकेट दिया तो थोड़ा सा संकोच हो रहा था, लेकिन यह रैकेट जिंदगी में आगे बढने की प्रेरणा बन गयी. 2022 और 2024 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेल चुकी शक्ति प्रिया ने बताया कि अक्तूबर महीने में उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए किया गया. बैडमिंटन संघ के सचिव ने बताया कि पहली बार बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुपौल जिले की बेटी नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है. उसके नेशनल प्रतियोगिता में चयन होने पर खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर किया. बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 19 में शक्ति प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित की गयी. कहा कि बैडमिंटन खेल में सुपौल की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएगी. वह दिन दूर नहीं है जब सुपौल की बेटियां ओलंपिक में अपना स्थान सुरक्षित करेंगी. एथलेटिक्स संघ के सर्वेश कुमार झा, सुमन कुमार सिंह, विजय आनंद, मनीष त्रिपुरारी, दीपिका झा आदि ने शक्ति प्रिया के नेशनल गेम में चयन होने पर खुशी जाहिर करते उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें