बलुआ बाजार. विशनपुर शिवराम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की मतगणना परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. जहां विशनपुर शिवराम पंचायत के मतदाता ने एक फिर से पूर्व पैक्स अध्यक्ष शंकर रान पर अपना भरोसा जताया और फिर से अध्यक्ष पद की कुर्सी बचाने में श्री रान सफल हुए. मतगणना परिणाम में शंकर रान को कुल 620 मत मिले. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीमा झा 451 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही. जबकि तीसरे स्थान पर राम मनोहर रवि रहे. रवि को 390 मत मिला. इस तरह शंकर ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी को 169 मत से हरा कर तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष पद की कुर्सी पर विराजमान हुए. उनके समर्थक विशनपुर शिवराम चौक पर एक दूसरे को गुलाल लगा कर जीत का जश्न मनाया. विजय प्राप्त करने के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष ने पंचायत के जनता के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है