उपमुखिया पति की हत्या के 72 घंटे बाद मिला कटा सिर, इलाके में सनसनी

सुपौल के रमानंदपुर पंचायत के उप मुखिया पति शंकर सिंह का कटा सिर मिलने से इलाके में एक बार फिर से सनसनी फैल गयी. घटना की खबर सुनकर इलाके के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2020 10:23 AM

सुपौल : रमानंदपुर पंचायत के उप मुखिया पति शंकर सिंह का कटा सिर मिलने से इलाके में एक बार फिर से सनसनी फैल गयी. घटना की खबर सुनकर इलाके के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह में जब खेत की तरफ गये तो देखा कि दो आवारा कुत्ते पलार पर एक आदमी के कटे सिर को खा रहे थे. ग्रामीण जब नजदीक पहुंचे तो कुत्ते वहां से सिर छोड़कर भाग गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीड़ित परिजनों एवं स्थानीय प्रशासन को दी. पीड़ित परिजनों ने क्षत-विक्षत कटे सिर की पहचान शंकर सिंह के सिर के रूप में की.

मालूम हो कि उप मुखिया पति शंकर सिंह की हत्या के बाद उनका शव शनिवार को मिला था, लेकिन शव का सिर गायब था. जो दो दिन बाद शव मिलने के स्थान से करीब 200 मीटर की दूरी पर सोमवार को एक झाड़ी वाले गड्ढे में पाया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने करजाईन थाना एवं प्रतापगंज थाना से इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने एवं कातिल की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की.

Next Article

Exit mobile version