सावन के तीसरे सोमवारी के अवसर पर शिवालय में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, बाबा के लगाये जयकारे

सावन मास की तीसरी सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शिवालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:11 PM

सुपौल

सावन मास की तीसरी सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शिवालय पहुंचे. दिन भर सभी शिवालय ओम नमः शिवाय, बाबा भोलेनाथ की जाय, बोल बम के नारों से भक्तिमय माहौल बना रहा. सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित तिल्हेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बरुआरी पश्चिम स्थित कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, मोहनिया स्थित हजारी महादेव मंदिर, सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थति सोमेश्वर नाथ कालेश्वर महादेव मंदिर समेत ग्रामीण इलाकों के सभी शिवालयों में सावन मास की तीसरी सोमवारी को शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. तिल्हेश्वरनाथ महादेव मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि अहले सुबह से ही बाबा को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु आने लगे. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि तीसरी सोमवारी पर शिव भक्तों ने बाबा को जलाभिषेक किया. तिल्हेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अगवानी घाट, सुल्तानगंज, कोशी नदी समेत अन्य घाटों से जल भर कर भक्त जलाभिषेक के लिये पहुंचे.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर में दंडाधिकारी समेत एक दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा से मंदिर परिसर व बाहरी क्षेत्रों में निगरानी की जा रही थी. मंदिर समिति के द्वारा दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवकों को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया था. वहीं मंदिर परिसर में लगे झूले पर झूलते हुए बच्चे खुश नजर आए. मंदिर परिसर में लगे दुकानों में महिलाएं जमकर खरीदारी करती नजर आई.

बरुआरी स्थित हरिद्रा नदी के तट पर स्थित कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही बाबा को जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त पहुंचने लगे. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि सावन मास की तीसरी सोमवारी को हजारों शिव भक्तों ने बाबा को जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर ही बैरिकेटिंग कर दिया गया था. जिससे आने-जाने वालों को कोई और असुविधाएं नहीं हुई. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर में दंडाधिकारी समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

हजारों कावंड़ियों ने बाबा भीमशंकर महादेव पर किया जलाभिषेक

राघोपुर

प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर धरहरा में सावन माह के तीसरे सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बोल बम एवं हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुबह 02 बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया, जिसके बाद जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. तीसरे सोमवारी को सुपौल जिला समेत पड़ोसी देश नेपाल से लोग भोले बाबा पर जलाभिषेक करने पहुंचे. इस दौरान भागलपुर स्थित महादेवपुर घाट, कोसी महासेतु एवं कोसी बैराज से हजारों कावंड़िया जल भरकर बाबा का जिलाभिषेक किया. डीजे के धुन पर कांवरिया नाचते-झूमते बाबा दरबार पहुंचे, जहां बाबा का जलाभिषेक किया. वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर में सुरक्षा के चाक चौकस व्यवस्था देखे गए. जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के सचिव संजीव यादव ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवारी को 01 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. बताया कि सावन की भीड़ को लेकर मंदिर प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय है. भक्तों को सुविधा के लिए प्रचार प्रसार के साथ साथ दर्जनों वोलेंटियर की नियुक्ति की गई है. साथ ही राघोपुर पुलिस भी लगातार मंदिर प्रांगण में रहकर अपने कर्तव्य पर मुस्तैदी से लगी हुई है. उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी के पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम वीरपुर के दिशा-निर्देश के बावजूद प्रांगण में मेडिकल टीम की तैनाती नहीं की गई. जिसके कारण कुछ भक्तों को परेशानी भी हुई. वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु यहां आकर सच्चे मन से भोले बाबा की पूजा करते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है.

शिवालय में भक्तों की लगी रही भीड़

छातापुर

श्रावण मास की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. इस मौके पर शिवभक्त सुबह सबेरे से ही जलाभिषेक के लिए शिवालय पहुंचने लगे थे. जहां हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा. मुख्यालय बाजार स्थित बाबा छत्रपुरेश्वर नाथ शिवालय सह महावीर मंदिर में पंडित राजकिशोर गोस्वामी के सानिध्य में मुख्यालयवासियों ने पूजा अर्चना की. वहीं हाइस्कूल चौक स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ शिवालय, पशु चिकित्सालय के समीप बाबा तपेश्वर नाथ शिवालय, तेल डिपो के समीप बाबा गर्भेश्वर शिवालय, महद्दीपुर बाजार स्थित शिवालय तथा थाना परिसर स्थित शिवालय में जलार्पन व पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं सोहटा पंचायत स्थित सुप्रसिद्ध बाबा कौशिकी नाथ शिवालय में इलाके के सैकड़ों शिवभक्तों की भीड़ देखी गयी. जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से मेला का नजारा दिख रहा था. शिवालय के पुजारी पंडित श्याम नारायण गिरी के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने पूजन कर सुख समृद्धि व शांति की कामना की. सोमवारी के मौके पर भोलेनाथ से इच्छित फल प्राप्ति के लिए बहुत से श्रद्धालु उपवास पर रहे. सोमवारी का दिन रहने के कारण बाजार एवं चौक चौराहों पर श्रद्धालुओं के चहल पहल से रौनक बनी रही.

शिव भक्तों ने महादेव की आराधना

वीरपुर

सावन की तीसरे सोमवारी पर वीरपुर के विभिन्न मंदिरों में शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना की. सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवान शिव की अराधना की और जलाभिषेक किया. नगर क्षेत्र के तीन कोनिया शिव मंदिर, शिव मंदिर शालीवासा, राम-जानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई. तीसरी सोमवारी पर अहले सुबह से ही महिलाओं, युवाओं व वृद्धो ने महादेव को जलाभिषेक किया. हर हर महादेव व बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. भक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल, फूल, बेलपत्र, धतूरा व अक्षत चढ़ाकर पूजा अर्चना की. भक्तों ने शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक भी किया.

कोसी नदी से जल भरकर भक्तों ने किया जलाभिषेक

निर्मली

सावन की तीसरे सोमवारी को लेकर निर्मली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों ने आस्था और श्रद्धा के साथ जलाभिषेक किया. शिव भक्त अहले सुबह से ही डीजे की धुन पर भगवान भोले के भक्ति में डूबे दिखे. कोसी नदी में भी पहले और दूसरे सोमवार की अपेक्षा शिवभक्तों की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. रात से लेकर सोमवार दिन 11 बजे तक कोसी नदी में शिवभक्त की काफी भीड़ जुटी रही. सुपौल, मधुबनी, अररिया, दरभंगा समेत पड़ोसी देश नेपाल से शिवभक्त देर रात से ही कोसी नदी पहुंचने लगे थे. जहां कोसी में आस्था की डुबकी लगाते हुए कोसी की पवित्र जल का भराव कर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किए. लेकिन कोसी नदी में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं था. हालंकि आपदा मित्र की टीम को तैनात किया गया था. कोसी में उमड़ी शिवभक्तो की भीड़ के कारण नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. हालांकि सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहे.

हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा मंदिर

सरायगढ़

सावन मास की तीसरे सोमवारी पर भपटियाही बाजार स्थित बाबा बचनेश्वर नाथ शिव मंदिर, सनपतहा शिव मंदिर, शाहपुर शिव मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. साथ ही पूजा अर्चना की तथा मंदिर परिसर हर हर महादेव सहित विभिन्न प्रकार के जयकारे से गुंजायमान रहा. पूजा-अर्चना को लेकर सबेरे से ही महिलाओं व पुरुषों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. मान्यता है कि सावन मास में भगवान शिव की पूजा अराधना करने से सभी काल कष्ट दूर हो जाते हैं. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने परिवार व समाज के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. बताया कि भगवान शिव को दुध, भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल आदि चढ़ाने का बड़ा ही महत्व है. क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में आयोजकों को द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई के बाद आकर्षित ढंग से सजाया गया था. ताकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version