आओ चलें शिव की ओर विषय एक दिवसीय शिवचर्चा का हुआ आयोजन
श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण
छातापुर मुख्यालय स्थित हॉस्पीटल चौक पर रविवार की संध्या एक दिवसीय शिवचर्चा का आयोजन किया गया. व्यवसायियों के द्वारा आयोजित शिवचर्चा में आओ चलें शिव की ओर विषय पर चर्चा की गई. वहीं एक से बढ़कर भजन गायन से श्रोता मंत्रमुग्ध हो रहे थे. जबकि हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण शिवमय बना रहा. सुपौल जिला शिवचर्चा प्रभारी व मुख्य वक्ता रवींद्र कुमार राय ने कहा कि इस कालखंड के महामानव साहब श्री हरिद्रानंद जी के मुख्य विचार शिवगुरू से जुड़ने हेतु प्रमुख तीन सूत्र हैं. दया मांगना, गुरू शिव की चर्चा करना तथा गुरूशिव को नमः शिवाय से प्रणाम करना तीन सूत्र हैं. इसी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा कर आओ चलें शिव की ओर को लेकर धर्मप्रेमियों से आह्वान किया गया. ताकि समस्त मानव जाति एवं जगत का कल्याण हो सके. इसके लिए आज के परिवेश में शिवगुरु की शिष्यता परम आवश्यक है. कार्यक्रम में हुलास के गुरूभाई महानंद विश्वास व कल्पना गुरू बहन, मधुबनी जिला की प्रतिमा गुरू बहन, छातापुर भागवतपुर के सुबोध गुरू भाई, भीमपुर के प्रदीप गुरूभाई व बिंदेश्वरी गुरूभाई ने भी शिवचर्चा में भाग लिया. आरती के साथ शिवचर्चा के समापन पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में दवा व्यवसायी लक्ष्मी साह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धर्मुजी, अरूण सिंह, दिलखुश कुमार, शेखर रान, अजय कुमार एक्स रे, प्रवीण कुमार, लैब संचालक मनोज कुमार सिंह एवं सौरभ कुमार, राजनंदन कुमार, वरूण साह, सुधीर साह, उजाला घोष, सुनील पासवान, चंदन दास, बिनोद पासवान, बेचन मेहता आदि जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है