प्रतिबंधित व नकली खाद उच्च क्वालिटी बता कर किसानों को ठग रहे दुकानदार, कार्रवाई की दरकार
जांच होगी तो कई दुकानदार इसके जद में आएंगे
बलराम प्रसाद सिंह, सरायगढ़
भपटियाही बाजार सहित पंचायतों के विभिन्न चौक – चौराहे के दुकानों में बिक रही खाद बीज की कीमत आसमान छू रही है. किसान ऊंचे कीमत पर खरीदकर बुआई कर रहे हैं. इतना ही नहीं नकली और सरकार द्वारा प्रतिबंधित डीएपी धड़ल्ले से महंगे दामों में बेचा जा रहा है. विभाग मौन है. अगर जांच होगी तो कई दुकानदार इसके जद में आएंगे. प्रखंड क्षेत्र में लाइसेंसी खाद के कुल 60 दुकाने हैं. इसके बावजूद भी भपटियाही बाजार के खाद विक्रेताओं द्वारा नकली और सरकार द्वारा प्रतिबंधित डीएपी कृषि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से बेचा जा रहा है. लाइसेंसी खाद विक्रेता सरकार द्वारा प्रतिबंधित कंनसोम डीएपी 1600 रुपये प्रति बोरा बेचे रहे हैं. सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव के वार्ड 16 निवासी रामकिशुन राम ने बताया कि भपटियाही बाजार में खाद विक्रेता से दो बोरा कनसोम डीएपी खरीदने पर 3200 लिया गया, लेकिन बाद में पता चला कि यह कनसोम डीएपी सरकार द्वारा प्रतिबंधित है. लेकिन खाद दुकानदार ने मुझे अच्छे क्वालिटी की डीएपी होने की बात कर कर नकली डीएपी दे दिया. मुरली पंचायत के वार्ड तीन निवासी यदु राम ने बताया कि एक बोरा कनसोम डीएपी 1600 रुपये लेकर दिया गया और कहा कि यह डीएपी अच्छी क्वालिटी की है. लेकिन बाद में पता चला कि यह सरकार द्वारा प्रतिबंध और नकली डीएपी है.भाले-भाले किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं दुकानदार
बताया जाता है कि खाद दुकानदारों द्वारा भोले भाले किसानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. असली और नकली डीएपी की पहचान करना आसान नहीं है. खाद दुकानदारों द्वारा किसानों को उल्टा पुल्टा पढ़ाकर नकली और सरकार द्वारा प्रतिबंधित खाद बेचकर माला माल हो रहे हैं. किसानों को दुकानदारों द्वारा खाद की किल्लत बताकर नकली और प्रतिबंधित डीएपी धड़ल्ले से बचा जा रहा है. किसानों को गेहूं, मक्का की बुआई का समय पर इसके लिए अपने खेतों में जो भी खाद मिलता है उसे डाल देते हैं. इधर भपटियाही बाजार में नकली डीएपी बेचने को लेकर बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि भपटियाही बाजार के खाद दुकानों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.प्रतिबंधित है कनसोम डीएपी : बीएओ
प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रप्रकाश मिश्रा ने बताया कि कनसोम डीएपी सरकार द्वारा प्रतिबंधित है. अगर कोई भी खाद विक्रेता कनसोम डीएपी बेचता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भपटियाही बाजार के खाद दुकानों की अविलंब जांच की जाएगी. उर्वरक निगरानी समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि भपटियाही बाजार में अगर कोई भी खाद विक्रेता नकली और सरकार द्वारा प्रतिबंधित खाद बेचता है तो उसके विरुद्ध डीएम से शिकायत की जाएगी. वहीं कृषि विभाग के कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार, अनुज कुमार और भागवत कुमार ने बताया कि कनसोम डीएपी सरकार द्वारा प्रतिबंधित डीएपी है. अगर कोई भी खाद विक्रेता कनसोम डीएपी बेचने वाले दुकानों की अविलंब जांच की जाएगी. उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है