20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की ओर से निर्धारित दर पर ही खाद बेचेंगे दुकानदार

उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक, उर्वरक विक्रेताओं को दिये गये कई निर्देश

-अधिक दाम पर खाद बेचने की शिकायत पर लाइसेंस रद्द – उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक, उर्वरक विक्रेताओं को दिये गये कई निर्देश सरायगढ़. ई किसान भवन में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख श्री यादव ने कहा कि सभी खाद दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही खाद बेचेंगे. अधिक दाम पर खाद बेचने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध विभाग को रिपोर्ट किया जाएगा. बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि सभी उर्वरक विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को विभिन्न प्रकार के खाद बेचने का काम करेंगे. अधिक दाम पर खाद बेचने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कल 56 लाइसेंसी दुकान है. सभी दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर खाद बीज बेच सकते हैं. किसी भी विक्रेता द्वारा अधिक दाम पर खाद बीज बेचने की शिकायत मिलने पर उसके लाइसेंस को रद्द कर कड़ी कार्रवाई को लेकर विभाग को लिखा जाएगा. कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 56 खाद दुकानों पर किसान सलाहकार और कृषि कोऑर्डिनेटर को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. सभी खाद दुकानदार कृषि कोऑर्डिनेटर और किसान सलाहकार के भौतिक सत्यापन के बाद ही खाद बेचना प्रारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी खाद दुकानदार अपने दुकान पर लाइसेंस नंबर, जीएसटी नंबर, आईडी नंबर और बोर्ड पर खाद का स्टॉक लिखने, स्टॉक रजिस्टर और कंपनी का आईडी रखने का सख्त निर्देश दिया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सभी खाद विक्रेता किसानों को खाद खरीद करने के बाद कैश मेमो उपलब्ध कराएंगे. मौके पर आत्मा के अध्यक्ष ज्ञानदेव मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, कृषि कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, विवेकानंद कुमार, भागवत कुमार, विद्या सुमन, एकाउंटेंट लवली कुमारी, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, चंदन सिंह, राजेश कुमार, खाद विक्रेता नारायण रजक, विद्यानंद मंडल, श्रीराम मेहता, बबलू महतो, शिव साह सहित बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के खाद विक्रेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें