सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में औद्योगिक रोजगार कौशल पर लघु अवधि का कोर्स संपन्न

प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ने हमें वास्तविक दुनिया के अनुभव से जोड़ा है, जो हमारे करियर के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 5:52 PM

सुपौल. 05 से 09 अगस्त तक सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में “औद्योगिक रोजगार कौशल ” पर एक लघु अवधि का कोर्स सफलता पूर्वक आयोजित किया गया. इस कोर्स का आयोजन एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़ द्वारा किया गया. जिसमें सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज को नोडल सेंटर के रूप में चुना गया था. इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के लिए आवश्यक कौशल से सुसज्जित करना था. पांच दिनों के इस कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न सत्रों के माध्यम से उद्योग की मांगों, सॉफ्ट स्किल्स, और पेशेवर आचरण से परिचित कराया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने कहा कि यह कोर्स छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. कहा कि यह कोर्स संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव समर्पित हैं. विभागाध्यक्ष गोपाल कृष्णा ने इस कोर्स की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों ने इस कोर्स से बहुत कुछ सीखा है, जो उनके करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगा. समन्वयक सुनील कुमार साहू ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों प्रकार का ज्ञान मिला. जिससे उनके रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी. कोर्स का सफल आयोजन हमारे संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. छात्रों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और उनकी उत्सुकता हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. फैकल्टी गौरव कुमार, कमल राज प्रवीण ने बताया कि हमारे छात्रों के व्यक्तित्व विकास और औद्योगिक मांगों के अनुरूप उनकी तैयारी करना इस कोर्स का प्रमुख लक्ष्य है. हमने न केवल सैद्धांतिक बल्कि व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से भी छात्रों को तैयार करने का प्रयास किया है. छात्र रिषव, अंश, संध्या, संचिता, पुरूषोत्तम, धीरेंद्र, नीतीन आदि ने बताया कि इस कोर्स ने हमें उद्योग में काम करने के लिए आवश्यक कौशलों को समझने और उन्हें विकसित करने का अवसर दिया है. हमें आत्मविश्वास मिला है कि हम किसी भी औद्योगिक चुनौती का सामना कर सकते हैं. प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ने हमें वास्तविक दुनिया के अनुभव से जोड़ा है, जो हमारे करियर के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version