15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मतगणना सहायक व पर्यवेक्षक से पूछा गया शोकॉज, प्राथमिकी का भी निर्देश

कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन डीएम को भी सौंपने की बात कही गयी है

सुपौल. प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) निर्वाचन, 2024 के अवसर पर मतगणना स्थल पर विलंब से योगदान देने के कारण पांच मतगणना कर्मियों से नोडल पदाधिकारी जिला कार्मिक कोषांग ने स्पष्टीकरण की मांग की है. पहले चरण में बुधवार को त्रिवेणीगंज एवं छातापुर प्रखंड के मतगणना कार्य के लिए विशेष सर्वेक्षण अमीन जय प्रकाश, कुन्दन कुमार, कनीय अभियंता पूर्वी तटबंध अशोक कुमार मंडल, निम्न वर्गीय लिपिक गौरव कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ निराला कुमार की नियुक्ति मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में की गई थी. लेकिन उक्त लोगों द्वारा विलंब से योगदान समर्पित किया गया. जिस कारण मतगणना कार्य में असहजता का सामना करना पड़ा. मतगणना कार्य में विलंब से योगदान करने से स्पष्ट है कि मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य की अनदेखी की गई है. यह आचरण आदेश अवहेलना तथा कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है. अतः प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) निर्वाचन, 2024 की प्रथम चरण की मतगणना कार्यादेश की अवहेलना एवं कर्त्तव्यहीनता के लिए सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं संबंधित कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन डीएम को भी सौंपने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें