17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में मोबाइल गेम खेल रही शिक्षिका सहित प्रधान से मांगा गया शोकॉज

24 घंटे के भीतर अपना-अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी के सामने स्वयं उपस्थित होकर समर्पित करने का निर्देश दिया

सुपौल. विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध है. इसके लिए स्कूलों में नयी-नयी कार्य योजना भी लागू की गयी है. लेकिन शिक्षक शिक्षण कार्य छोड़ मोबाइल देखने में मशगूल रहते हैं. वैसे तो शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखी जा सकती है. लेकिन जहां शिक्षक उपस्थित भी रहते हैं तो वह शिक्षण कार्य में अपना रुचि नहीं दिखा कर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं. यही हाल पीएम पोषण योजना की भी है. जहां योजना की राशि का बंदरबांट करने की जुगत में लगे रहते हैं. यह आरोप किसी छात्र या अभिभावक का नहीं है. बल्कि 22 अगस्त को जब सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय लखनीपट्टी का निरीक्षण प्रखंड साधनसेवी नीरज कुमार राज द्वारा किया गया तो शिक्षा व्यवस्था की असलियत सामने आयी. फिलहाल डीपीओ स्थापना सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने इस विद्यालय के प्रधान समेत दो अन्य शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण की मांग की है. मांगे गये स्पष्टीकरण में डीपीओ ने कहा कि 22 अगस्त की अपराह्न 12:30 बजे उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण प्रखंड साधनसेवी द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय की दो अध्यापिका अफसाना परवीन एवं अभिलाषा कुमारी कक्षा से बाहर कुर्सी पर बैठ कर मोबाइल पर गेम खेल रही थी. जबकि आरटीई एक्ट 2009 के तहत सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. लेकिन दोनों इसका उल्लंघन करते हुए पाये गये. निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 134 है. जबकि उपस्थिति 55 ही थी. वहीं छात्र उपस्थिति पंजी में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. विद्यालय में बच्चे ड्रेस में नहीं थे तथा विद्यालय में कोई भी अभिलेख संधारित नहीं पाया गया. जिससे यह स्पष्ट होता है कि शिक्षक उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, कार्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता को दर्शाता है. 24 घंटे के भीतर अपना-अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी के सामने स्वयं उपस्थित होकर समर्पित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें