श्रीश्याम बसंत महोत्सव संपन्न, लगाये गये सवामनी व 56 भोग

श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम बसंत महोत्सव बेहद आकर्षक व धूमधाम तरीके से संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:36 PM

सुपौल. श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम बसंत महोत्सव बेहद आकर्षक व धूमधाम तरीके से संपन्न हुआ. महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 7:00 से ही सवामनी व 56 भोग लगाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जो दिन के 3:00 बजे तक चलता रहा. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने अपने-अपने मनौती पूर्ण होने व श्री बाबा को रिझाने के लिए भोग लगाते रहे. सुबह 10:00 बजे से ही ज्योति पूजन के साथ-साथ कटिहार से पधारे भक्ति संगीत की दुनिया के नामचीन कलाकार अमित पौद्दार व बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस से पधारी मशहूर भजन गायिका पायल अग्रवाल ने भी उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों का मन मोह लिया. कई गीतों के मार्मिक प्रसंगों का सफलतापूर्वक चित्रण से उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. दिल्ली से पधारी नृत्य नाटिका मंडली की आकर्षक झांकी बंटी सोनिया तिलकधारी ग्रुप द्वारा एक से एक बेहद मनमोहक व प्रेरणादायक आकर्षक झांकियाें का प्रस्तुतीकरण उल्लासपूर्ण वातावरण में हो गया जिसमें फूलों की होली खोली गयी व हजारों श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए. उनके द्वारा प्रस्तुत नित्य नाटिका राम दरबार, रसखान की प्रस्तुति व राधा कृष्ण की मनमोहक प्रस्तुतियां लोगों को लुभाने में सफल रही. कार्यक्रम के दौरान ही श्री श्याम परिवार सुपौल द्वारा उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु उमेद जैन व संदीप मोहनका को सम्मानित किया गया. वहीं दूसरी ओर समाज की बुजुर्ग महिला जावित्री देवी संथालिया को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सक्रिय सदस्यों को भी श्याम नाम का दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान ही शहर में चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था व पूरे नगर की साफ सफाई हेतु सुपौल अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद के मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षदों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष प्रयास के लिए राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी ,श्री श्याम नारायणी परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version