कुनौली. मझारी से लेकर डगमारा तक कोशी सुरक्षा गाइड बांध काफी जर्जर स्थिति में है. जिस कारण वाहनों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्मली प्रखंड क्षेत्र के मझारी, बेला सिंगार मोती, दिघीया, डगमारा, नया टोला सिकरहट्टा, सिकरहट्टा, सोनापुर आदि जगहों के लोगों का आवागमन इसी इसी सुरक्षा गाइड से होता है. लोगों को सड़क से एनएच 57 सड़क तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है. खासकर दिघीया चौक से डगमारा तक सड़क की स्थिति काफी नारकीय है. लोग जैसे-तैसे इस मार्ग से आवागमन करते हैं. स्थानीय निवासी रविंद्र कामत, फूल कुमार, ललन कुमार, उमेश कुमार, छोटू झा, महेंद्र आदि ने प्रशासन और सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते मझारी-सिकरहट्टा बांध की चौड़ीकरण और सड़क निर्माण की मांग की है. ताकि लोगों का आवागमन सही तरीके से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है