गोलीकांड मामले में एक महिला सहित छह आरोपित गिरफ्तार

मुख्य अभियुक्त बिनोद यादव सहित 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:56 PM

छातापुर. थाना क्षेत्र के डहरिया वार्ड संख्या नौ में मंगलवार की रात हुई गोलीकांड के बाद हिरासत में लिए गए पांच आरोपितों के अलावे एक महिला को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. मालूम हो कि अग्नेयास्त्र से लैस आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में सिर व गर्दन में गोली लगने से रामकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी प्रमोद यादव सुपौल स्थित एक निजी अस्पताल में अभी भी इलाजरत है. घटना को लेकर मृतक के पिता विद्यानंद यादव के आवेदन पर छातापुर थाना कांड संख्या 239/24 दर्ज की गई है. जिसमें मुख्य अभियुक्त बिनोद यादव सहित 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार प्रमोद यादव एवं बिनोद यादव के बीच घर बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. अभियुक्तों पर घर में घुसकर नकदी, जेवरात व महंगे वस्त्र सहित करीब दो लाख रुपये की संपत्ति लूट का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने पूछने पर बताया कि नामजदों में डहरिया वार्ड संख्या नौ निवासी छोटू यादव, कुंदन कुमार, रंजू देवी व जदिया थानाक्षेत्र के दतुआ निवासी गुड्डू कुमार, तरूण पांडे, मुकेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version