कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे छह दिवसीय मेला शुरू
मेला में तीन दिनों तक कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन
– मेला में तीन दिनों तक कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन – मेला में घोड़ा रेस, प्रतियोगिता रहेगा आकर्षण का केंद्र सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत में सीमा सुरक्षा सड़क सह पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 19 से 24 नवंबर तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिप सदस्य गौतम मेहता, पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, जदयू नेता सुरेश प्रसाद सिंह, सूर्य नारायण मेहता,पूर्व मुखिया सुनीता देवी, सरपंच विजय मंगरदैता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और पहलवानों से हाथ मिलाकर किया. कुश्ती प्रतियोगिता में झांसी के साहेब सिंह पहलवान ने बनारस के संजय पहलवान को काफी दांव-पेंच के बाद पटखनी दी. पटना के सरफराज आलम पहलवान ने राजस्थान के उपेंद्र पहलवान को पटखनी दी. विभिन्न राज्यों के पहलवान हो रहे शामिल कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता से लोगों को मनोरंजन के साथ पहलवानों के शारीरिक और मानसिक विकास होता है. तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें मधुबनी के कृष्ण देव पहलवान व दिलीप पहलवान, नेपाल के बिरजू पहलवान, उपेंद्र थापा पहलवान, आगरा के भीम पहलवान, बनारस के विकास पहलवान, गोरखपुर के शहाउद्दीन पहलवान, अयोध्या के मिंटू पहलवान, मध्य प्रदेश के महाकाल पहलवान, झांसी के सुल्तान पहलवान, नेपाल के छोटे पहलवान, मधुबनी के बिरजू पहलवान सहित विभिन्न देश के विभिन्न राज्यों के महिला और पुरुष पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. मेला में सुपौल, सहरसा, मधेपुरा मधुबनी सहित अन्य जिलों के घुड़सवारों ने घोड़ा रेस प्रतियोगिता में भाग लिया. मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन मेला कमेटी के अध्यक्ष मुखिया विजय कुमार यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता, घोड़ा रेस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले घुड़सवारों और पहलवानों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 06 दिवसीय मेला में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें रामलीला, झूला सहित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं. 24 नवंबर की रात में लोक गायिका उषा यादव, अनुपमा यादव और गौरव ठाकुर शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है