छह किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार
सर्च ऑपरेशन एसएसबी के इंस्पेक्टर विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में संपन्न किया गया
वीरपुर. एसएसबी भीमनगर बीओपी के जवान व भीमनगर थाना की पुलिस सोमवार की दोपहर संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान छह किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा. बाद में भीमनगर थाने को सौंप दिया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भीमनगर निवासी 21 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में की गई. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भीमनगर बीओपी क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर निवासी 21 वर्षीय गौतम कुमार के घर में सर्च अभियान चला कर छह किग्रा गांजा बरामद किया गया. सर्च ऑपरेशन एसएसबी के इंस्पेक्टर विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में संपन्न किया गया. जिसमें भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे भीमनगर थाना के पुलिस कर्मी व एसएसबी के जवान भी शामिल थे. गांजा की जब्ती के बाद कागजी कार्यवाही करते हुए जब्त गांजा और पकड़े गए व्यक्ति को भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है