प्रतापगंज-भीमनगर-वीरपुर-बथनाहा नई रेल लाइन की मांग को लेकर छह को डीआरएम से मिलेगा शिष्टमंडल
बैठक की अध्यक्षता सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद रस्तोगी ने की
वीरपुर. वर्षों से लंबित प्रतापगंज-भीमनगर-वीरपुर-बथनाहा नई रेल लाइन की मांग को लेकर विभिन्न प्रकार के आंदोलन कर चुके सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बसंतपुर मुखिया संघ की अध्यक्ष नेहा मौसम खेड़वार के आवास पर आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्वदलीय संघर्ष समिति का शिष्टमंडल छह सितंबर को समस्तीपुर डीआरएम से मिलकर वीरपुर को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए अब तक किये गए प्रयासों की जानकारी देगा और क्या विकल्प हो सकता है, इस पर चर्चा करेगा. बैठक की अध्यक्षता सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद रस्तोगी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोईत ने पूर्व मध्य रेलवे मंडल के प्रबंधक से बातचीत कर उनसे समय मांगा. जहां छह सितंबर का दिन तय किया गया. बैठक में रामेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्रीलाल गोठिया, प्रताप कुमार सिन्हा, अंसार नायक, लक्ष्मी नारायण खेड़वार, दुर्गानंद मरिक, गोपीकृष्ण लालू, मौसम खेड़वार, देवेंद्र राम, घनश्याम कुमार, नेहा मौसम खेड़वार व समिति के अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है