10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार की बस ने छह वर्षीया बच्ची को रौंदा, मौके पर मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

नीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की पहल पर आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर जाम को समाप्त कर यातायात बहाल करवाया गया

राघोपुर. थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत परसरमा चौक के समीप एनएच 106 पर गुरुवार की दोपहर एक बस चालक ने छह वर्षीय बच्ची को रौंदते बस लेकर भाग निकला. जिसके कारण बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. घटना स्थल पर ही एनएच 106 को बांस बल्ले से जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना के बाद राघोपुर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाने का प्रयास शुरू कर दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार नेपाल के सरलाही जिला अंतर्गत बलरहा निवासी देव शर्मा की छह वर्षीय पुत्री कार्तिक कुमारी रक्षाबंधन को लेकर अपने ननिहाल थाना क्षेत्र के परसरमा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी नाना राजेश शर्मा के यहां आई हुई थी. गुरुवार के दोपहर में वह किसी काम से परसरमा चौक के समीप गई. जहां दो बसों के ओवरटेक करने के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतका की नानी मीना देवी ने बताया कि उनकी नतनी रक्षाबंधन में उनके घर आई थी. लेकिन करजाईन की तरह से तह रफ्तार में आ रही राहुल राज नामक बस ने दूसरे बस को ओवरटेक करने चक्कर में उनके नतनी को रौंद दिया. उसकी मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक एनएच 106 और 107 को जाम रखा. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की पहल पर आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर जाम को समाप्त कर यातायात बहाल करवाया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना करने वाली बस को पकड़ लिया गया है. लोगों को समझाकर जाम को समाप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें