स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाओ अभियान के तहत शहर में निकाला गया आक्रोश मार्च, राज्यपाल के नामित ज्ञापन डीएम को सौंपा

स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाओ आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:43 PM

सुपौल

स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाओ आंदोलन के तहत समाजसेवी अनोज आर्य उर्फ लव यादव के अगुवाई में मंगलवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च गांधी मैदान से निकलकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय गेट तक पहुंची. जहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाओ आंदोलन के तहत नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया. इसके बाद 09 सूत्री मांगों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम जिला अधिकारी को सौंपा गया. इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल रहा है. जहां पहले एक मध्यम परिवार के लोगों का बिजली बिल दो से तीन सौ रूपये महीना आता था. लेकिन जब से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया है. तब से इन परिवार को एक हजार से डेढ हजार रूपये प्रति माह रिचार्ज करना पड़ता है. कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर सरकार कंपनी को फायदे पहुंचाने के लिए लाया गया है. जिसका विरोध हर परिवार कर रहा है.

जिलाधिकारी को सौंपे गये मांग में ये हैं शामिल

बिहार सरकार द्वारा कुछ निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर को हटाया जाए, उपभोक्ताओं को अनाप सनाप बिजली बिल भेजकर बिजली कार्यालयों का चक्कर लगवाना बंद किया जाय, स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जगह पुराना पारंपरिक मीटर लगाया जाय, किसान, गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री किया जाय, बिजली की जर्जर तार और खंभे से बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ईमानदारीपूर्वक कार्य किया जाय, स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वालों पर मुक़दमा/ डराना बंद किया जाय, स्मार्ट प्रीपेड मीटर के माध्यम से ऊपभोक्ताओं को प्रताड़ित करना बंद किया जाय, किसी भी उपभोक्ता की शिकायत के एक सप्ताह के अंदर बिजली बिल सुधार किया जाय, घोटाले और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान रचने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जबरन लगवाना अविलंब बंद किया जाय, स्मार्ट प्रीपेड मीटर की उच्चस्तरीय जांच किया जाय आदि मांग शामिल है. आक्रोश मार्च में विधायक चंद्रहास चौपाल, आनंद पाठक, साकिब इक़बाल, बिनोद कुमार यादव, बोआ कामत, ई प्रवेश प्रवीण, मो नशीम, मिथलेश मंडल, संजीव झा, शंकर मंडल, सादिक अली, रामसागर पासवान, मदन पासवान, अनिल कुमार, रंजीत मुखिया, मो इरशाद, मो केशर, प्रभाकर प्रसाद, सोनू चौधरी, विनोद मंडल, पप्पू यादव, दिनेश मुखिया, इरफान बिहारी, मो जहांगीर, हरि मंडल, मनु महराज, अभिषेक कुमार, दिनेश यादव, नवनीत कुमार, सिंटू कुमार, मो ज़हीर, डोमी पासवान, मो मज्जो, अनीता देवी, शोभा देवी, राहुल कुमार, मो वसीम, अरविन्द दास, उमेश पाल, विक्रम कुमार, जयकुमार, अजीत कुमार, हरिओम, सौरभ कुमार, अजीत कुमार,,अरविंद कुमार, संजीव यादव, राजू कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version