10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:26 PM
an image

जदिया. समकालीन अभियान के तहत जदिया पुलिस ने सोमवार की रात कोरियापट्टी पश्चिम के वार्ड नंबर 01 चंपानगर में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिकेंद्र सरदार की पत्नी शांति देवी देसी शराब की तस्करी करती है. सूचना सत्यापन हेतु जब उनके घर की तलाशी ली तो घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही शांति देवी फरार हो गयी. वहीं पुलिस ने मानगंज पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 02 में छापेमारी कर वारंटी हीरालाल मेहता को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी हीरालाल मेहता को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version