सुपौल. पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी न्योर के जवानों ने मंगलवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 120 बोतल नेपाली शराब एवं एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी न्योर के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 229/15 के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि बाइक से एक व्यक्ति कुछ सामान के साथ नेपाल से भारत प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में जवानों ने बाइक सवार को रोक लिया. जांच के दौरान पता चला कि मोटरसाइकिल पर रखे बोरे में नेपाली शराब है. जिसकी कुल मात्र 36 लीटर थी. पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम बबलू कुमार पिता- महेश यादव पोस्ट-लालबाग जिला दरभंगा बताया. कागजी कार्यवाही के बाद जब्त शराब बाइक व उक्त तस्कर को आंध्रमठ थाना को सुपुर्द कर दिया गया. उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के उप निरीक्षक साहिल कुमार व अन्य जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है