15.7 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
जब्त किए गए गांजे, मोबाइल फोन, बाइक एवं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया
वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के 15 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे कागजी कार्रवाई के बाद भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया है. पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल सुनसरी जिले के श्रीपुर वार्ड नंबर 06 निवासी 31 वर्षीय रामनाथ यादव के रूप में की गई है. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया की सूत्रों से सूचना मिली थी कि शैलेशपुर क्षेत्र के बार्डर पीलर संख्या 205 के पास से तस्कर नेपाल से भारत गांजा पार कराने के फिराक में है. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए सउप निरीक्षक रवीद्र कुमार की अगुवाई में 05 अन्य का विशेष गश्ती दल को लेकर चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए. गश्ती के दौरान एक व्यक्ति बार्डर पीलर संख्या 205 के पास से बाइक पर नेपाल से भारत की और आगे बढ़ रहा था. गश्ती दल ने उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ की. इसी क्रम में उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह नेपाल से भारत गांजा तस्करी के लिए ले जा रहा है. गश्ती दल ने उक्त व्यक्ति के सामान की तलाशी ली. जांच करने पर बोरे में गांजा रखा हुआ था. जिसकी पुष्टि ड्रग डिटेकशन किट द्वारा जांच करने पर हुई. जिसका वजन करने पर कुल 15.7 किलोग्राम गांजा पाया गया. आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जब्त किए गए गांजे, मोबाइल फोन, बाइक एवं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है