15 किलो गांजा व बाइक समेत तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी कोशी तटबंध पर थरिया चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 15 किलो गांजा के साथ बाइक सहित तस्कर को गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:15 PM

प्रतिनिधि, किशनपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी कोशी तटबंध पर थरिया चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 15 किलो गांजा के साथ बाइक सहित तस्कर को गिरफ्तार किया. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि बुधवार को अहले सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी कोशी तटबंध के रास्ते अपाची बाइक से एक व्यक्ति गांजा लेकर सुपौल की तरफ ले जाने वाला है. सूचना के आधार पर पूर्वी कोशी तटबंध के थरिया चौक पर आने-जाने वाले सभी वाहनों का जांच प्रारंभ किया. इस दौरान एक ब्लू रंग के अपाची बाइक पर सवार एक व्यक्ति बाइक के पीछे उजले रंग का प्लास्टिक का बोरा बांधा हुआ था. जिसे रुकने का इशारा किया तो वह बाइक लेकर भागने का प्रयास किया. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत स्थित वार्ड 11 निवासी मोहन साह के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी. जिसकी बाइक के पीछे बंधे हुए बोरा की तलाशी ली तो बोरा में छोटा-छोटा पारदर्शी प्लास्टिक के पैकेट में गांजा रखा हुआ था. जहां प्रत्येक पैकट-01 किग्रा के कुल 15 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसे विधिवत सील किया गया. इसके साथ ही दंडाधिकारी के द्वारा दो गवाहों के समक्ष पकड़ाये व्यक्ति के पास से बरामद 15 किलोग्राम गांजा एवं ब्लू रंग का अपाची बाइक नंबर बीआर 50 एबी 6137 को जब्त किया. बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version