16 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

जब्त गांजा, तस्कर एवं बाइक वीरपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 6:02 PM
an image

वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी मुंशी पिपराही के जवानों ने गश्ती के दौरान 16 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि आसूचना तंत्र से सूचना मिली थी कि मुंशी पिपराही क्षेत्र से तस्कर गांजा पार कराने की योजना बना रहे हैं. सूचना की विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए उप-निरीक्षक प्रशांत पाण्डेय के अगुवाई में तीन अन्य का दल जो गश्ती ड्यूटी में तैनात किया गया. गश्ती दल सतर्क होकर सीमा स्तम्भ संख्या 201/3 से लेकर 201/4 के बीच चौकन्ने होकर ड्यूटी करने लगे. काफी देर इंतजार करने के बाद देखा की एक व्यक्ति अकेले बाइक पर सामान लादे नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है. जैसे ही तस्कर गश्ती दल के परिधि में पहुंचा, जवानों ने तस्कर को भागने का मौका दिये बगैर उसे पकड़ लिया. उसकी तलाशी ली गई एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ. जिसमें गांजा भरा हुआ था. गांजा का वजन करने पर कुल 16 किलोग्राम पाया गया. तस्कर की पहचान रमेश यादव शिरपुर वार्ड नंबर 05, भांटाबाड़ी, जिला सुनसरी-नेपाल के रूप में की गई. आवश्यक कागजी कार्यवायी के उपरांत जब्त किए गए गांजे, तस्कर एवं बाइक वीरपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version