13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22.5 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बाइक पर सवार दूसरा तस्कर मौके से भागने में सफल हो गया

छातापुर. छातापुर थाना पुलिस ने चुन्नी पंचायत वार्ड संख्या एक के समीप से 22.5 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया. हालांकि बाइक पर सवार दूसरा तस्कर मौके से भागने में सफल हो गया. मामले में थाना कांड संख्या 252/24 दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत के लिए रविवार को सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अनुसार गिरफ्तार तस्कर की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थाना अंतर्गत मिरदौल वार्ड संख्या 11 निवासी अमर कुमार पिता सुधीर यादव के रूप में हुई है. बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब की खेप चुन्नी के रास्ते गुजरने वाला है. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम चुन्नी वार्ड एक के समीप पहुंची. जहां कुछ देर बाद पल्सर बाइक पर बैग लेकर गुजर रहे तस्कर ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. इस क्रम में पीछा कर बाइक सवार तस्कर को धर-दबोचा गया. जबकि दूसरा तस्कर मौके से भागने में सफल हो गया. बाइक पर रखे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 375 एमएल का 60 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया. बताया कि गिरफ्तार किये गए तस्कर ने मौके से भागे दूसरे तस्कर का नाम व पता बता दिया है. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. बाइक व शराब को जब्त कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें