29,700 नशीली दवाइयों के साथ तस्कर गिरफ्तार
प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
वीरपुर. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के बादशाह चौक पर नशीली दवाइयों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि बादशाह चौक के रास्ते नशीली दवाइयों की तस्करी की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची. कुछ समय बाद एक बाइक पर एक बोरी लिए दो व्यक्ति जाते हुए दिखे. थाने की गाड़ी देखते ही एक व्यक्ति समान फेंककर बाइक लेकर फरार हो गया. वहीं दूसरा व्यक्ति बोरी लेकर भाग रहा था. जिसे थाने की पुलिस ने पकड़ लिया. उक्त बोरी की तलाशी के क्रम में नशीली ट्रामाडोल की कुल 29 हजार 700 टेबलेट बरामद की गई. जिसके बाद नशीली दवा को जब्त करते हुए, प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. तस्कर की पहचान अररिया जिले के बेला वार्ड नंबर 04 निवासी ओम प्रकाश पासवान के रूप में की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है