30 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर की पहचान संतोष कुमार के रूप में की गई
कुनौली. एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली के विशेष पेट्रोलिंग द्वारा एक शराब तस्कर को 30 बोतल अवैध नेपाली शराब के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा पर होने वाली तस्करी को रोकने हेतु सीमा चौकी द्वारा दैनिक प्रचालन गतिविधियों के साथ साथ समय समय पर विशेष गश्ती भी किया जाता है. इस कड़ी में मंगलवार को सीमा चौकी कुनौली की विशेष पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा गश्त के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 221/01 के समीप बासुदेव घाट के पास नेपाल से भारत लाये जा रहे अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्त में लिया गया. तलाशी एवं पूछताछ के दौरान तस्कर के पास से 30 बोतल अवैध नेपाली देशी शराब एवं 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान संतोष कुमार के रूप में की गई. इसके पश्चात पकड़े गए तस्कर एवं सामान को कुनौली पुलिस को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है