राघोपुर. राघोपुर रेलवे ढाला के समीप पुलिस ने शनिवार की देर संध्या 48 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक बाइक भी जब्त की गयी है. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्कर अपनी बाइक पर भारी मात्रा में शराब लेकर सिमराही की ओर से गणपतगंज की ओर जा रहा है. बताया कि सूचना के आलोक में एसआई आरबी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर राघोपुर रेलवे ढाला के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दिया गया. इसी क्रम में सिमराही की ओर से आ रहे एक बाइक चालक को जब रुकने का इशारा किया गया तो बाइक चालक ने गाड़ी को धुमाकर वहां से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उक्त बाइक चालक को धर दबोचा. जिसके बाद उसकी तलाशी लिए जाने पर बाइक की डिक्की से कुल 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा वार्ड नंबर 08 निवासी अभिमन्यु कुमार के रूप में किया गया. वहीं बरामद शराब की गिनती किए जाने पर एसी ब्लैक ब्रांड का अंग्रेजी शराब 375 एमएल वाला 30 पीस, 180 एमएल वाला 15 तथा 750 एमएल वाला 3 पीस बरामद किया गया. इसके अलावा शराब तस्करी में प्रयुक्त की जा रही बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर को भी जब्त कर लिया गया. बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है