वीरपुर. इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने एक तस्कर को 54 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया. एसएसबी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि बीओपी रिफ्यूजी कैंप के सीमा स्तंभ संख्या 200/201 के रास्ते ब्राउन शुगर की तस्करी होने वाली है. सूचना को देखते हुए उक्त स्थान पर जवान तैनात हो गये और देखा कि गुरुवार की सुबह नेपाल प्रभाग से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारतीय प्रभाग में आ रहा है. जिसे रोक कर पूछताछ के तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम उक्त व्यक्ति के पास से एक प्लास्टिक की पुड़िया मिली. जिसे जांच कर पता चला की यह ब्राउन शुगर है और इसका वजन 54 ग्राम है. तस्कर की पहचान अररिया जिले के बसमतिया वार्ड 01 निवासी मो अबुजर के 28 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है. जिसे वीरपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है