60 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
थाना क्षेत्र की श्रीपुर पंचायत से 60 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
प्रतापगंज. थाना क्षेत्र की श्रीपुर पंचायत से 60 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते पुअनि शर्मा पासवान ने बताया कि रविवार को संध्या गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 में बाबूलाल सरदार अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर बेचने का धंधा कर रहा है. सूचना पाते ही पुअनि श्री पासवान पुलिस बल के साथ बताये गये निशानदेही पर पहुंचे, लेकिन पुलिस वाहन को देख एक अधेड़ आदमी भागने लगा. जिसे पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम बाबूलाल सरदार बताया. पुलिस को देख जमा भीड़ के समक्ष पुअनि श्री पासवान ने बाबूलाल के घर की तलाशी ली. इसमें उसके घर के पीछे जलावन के नीचे छिपाकर रखा 15-15 लीटर का 04 प्लास्टिक का गैलन बरामद किया गया. जिसमें कुल 60 लीटर देसी शराब बरामद हुई. श्री शर्मा ने बताया कि जब्त शराब व हिरासत में लिए बाबूलाल को थाना लाया गया. सोमवार को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर बाबू लाल को प्रतिबंधित शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है