725 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
बिहार पुलिस के साथ संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान नेपाल-भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से नेपाल से भारत लाये जा रहे नेपाली शराब को जब्त किया
वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी नरपटपट्टी ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान नेपाल-भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से नेपाल से भारत लाये जा रहे नेपाली शराब को जब्त किया. 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 219/30 के पास से अवैध सामान की तस्करी होने वाली है. सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए तस्करों को पकड़ने के लिए एसएसबी के उप निरीक्षक रणवीर सिंह के साथ 04 अन्य एवं बिहार पुलिस के जवानों का एक नाका दल गठन किया गया और चिह्नित स्थान के पास नाका को भेजा गया. कुछ समय उपरांत नाका दल के द्वारा देखा गया कि एक तस्कर नेपाल प्रभाग से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. तस्कर के भारतीय प्रभाग में प्रवेश करने के उपरांत नाका दल के द्वारा उक्त तस्कर को हिरासत में लिया गया एवं उचित कार्यवाही की गयी. जब्ती में दिलवाले ब्रांड की कुल 225 लीटर 300 एमएल की 725 बोतल शराब एवं एक हीरो बाइक भी जब्त की गयी. इसके बाद घटना स्थल पर विधिवत तरीके से जब्ती की कागजी कार्यवाही पूरी की गयी तथा जब्त शराब को रतनपुरा थाना को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है