profilePicture

81 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

भीमपुर पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर पर केवला वार्ड नंबर 01 से 81 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 6:50 PM
an image

बलुआ बाजार. भीमपुर पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर पर केवला वार्ड नंबर 01 से 81 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया. मौके पर पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. जबकि शराब में प्रयुक्त होने वाली एक बाइक भी जब्त कर थाना लाया. तस्कर की पहचान फुलकाहा थाना क्षेत्र के माणिकपुर वार्ड नंबर 08 निवासी विजय मंडल के पुत्र अमृत कुमार के रूप में की गयी. जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर को भीमपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुशवाहा चौक के रास्ते कुछ बाइक पर तस्कर शराब की खेप ले जा रहे है. सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस कुशवाहा चौक व एनएच 27 को जोड़ने वाली रानीपट्टी नहर मार्ग पर नाकेबंदी की. जिसके बाद पुलिस कुशवाहा चौक से पीछा कर रानीपट्टी नहर के समीप केवला वार्ड नंबर 01 से तस्कर को शराब के साथ पकड़ लिया. जांच के क्रम में कुल 81 लीटर नेपाली दिलवाले शराब पाया गया. भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीपट्टी नहर से पूरब केवला वार्ड नंबर 01 से 81 लीटर नेपाली देसी शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके से शराब में प्रयुक्त होने वाली एक बाइक भी बरामद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version