निर्मली. थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 08 स्थित एक आवासीय घर से अलग-अलग ब्रांड के 84 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 08 निवासी शंभू कुमार साह के घर से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचा तो देखा कि दो युवक अपने ही घर से शराब की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर अलग-अलग ब्रांड के कुल 84 बोतल देसी एवं विदेशी शराब बरामद किया. वहीं पुलिस को देखते ही घनी आबादी का फायदा उठाकर गृहस्वामी शंभू साह फरार हो गया. घर में एक डिलेवरी बॉय किशनपुर थाना क्षेत्र के परसामाधो गांव निवासी परमेश्वर साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से उपयोगी एक बाइक एवं एक आईफोन भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि दो तस्कर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है