20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

90 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बलुआ बाजार ललितग्राम पुलिस रविवार की संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के एनएच 27 मुख्य मार्ग स्थित मिरचैया नदी के समीप 90 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने शराब में प्रयुक्त होने वाले बाइक भी जब्त कर थाना लाया. गिरफ्तार तस्कर अररिया जिले के मिर्जापुर वार्ड नंबर 01 निवासी राम नारायण यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव है. जानकारी अनुसार ललितग्राम पुलिस रविवार को एनएच 27 पर संध्या गश्ती कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को तस्कर के बाइक पर नजर पड़ी. जिसके बाद पुलिस बाइक सवार तस्कर को काफी दूर तक पीछा किया. पीछा करने के क्रम में मिरचैया नदी के समीप शराब सहित तस्कर को पकड़ लिया. जांच के क्रम में उसके पास से 90 बोतल शराब बरामद किया गया. ललितग्राम थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के क्रम में 90 बोतल शराब बरामद किया गया. मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. एक बाइक भी जब्त किया गया है. तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें