भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऑटो जब्त
पकड़े गए तस्कर की पहचान मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना क्षेत्र अंतर्गत अरनामा वार्ड नंबर 01 निवासी नीरज कुमार यादव के रूप में की गई
वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन कुनौली बीओपी के जवानों ने मंगलवार की देर शाम विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर प्रतिबंधित दवा व ऑटो के साथ एक तस्कर को पकड़ा. जिसे कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़े गए तस्कर की पहचान मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना क्षेत्र अंतर्गत अरनामा वार्ड नंबर 01 निवासी नीरज कुमार यादव के रूप में की गई. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुनौली बीओपी क्षेत्र के समीप बॉर्डर पीलर संख्या 222 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी होने वाली है. सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया. इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी संतोष कुमार राव एवं तीन अन्य का विशेष गश्ती दल चिह्नित स्थान के लिए रवाना हुआ एवं निर्धारित क्षेत्र में सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे. कुछ समय बाद गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति ऑटो से भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है. पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर गश्ती दल उसे रोककर पूछताछ की और तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गश्ती दल को ऑटो से प्रतिबंधित दवा ओनेरेक्स सिरप 100 बोतल (प्रत्येक 100 मिली), लिजेसिक इंजेक्शन 02 मिली की 75 पीस, प्रोमेथाज़ीन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन 02 मिली की 200 पीस एवं डाईजीपाम इंजेक्शन 02 मिली की 200 पीस प्राप्त हुई. जिन्हें गश्ती दल द्वारा बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है