प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार

सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक नाका दल का गठन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:16 PM

सुपौल. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी के लिए भारत से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित नशीली दवा की 241 बोतल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 200 एवं 201 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी होने वाली है. सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक नाका दल का गठन किया गया. सउनि रविंदर कुमार के नेतृत्व में 03 अन्य जवान चिह्नित स्थान के लिए रवाना हुआ एवं निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे. कुछ समय उपरांत नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक से कुछ सामान लेकर भारत से नेपाल की तरफ जा रहा है. पूर्व से प्राप्त सूचना के आधार पर नाका दल ने उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ की एवं सामान की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में नाका दल को प्लास्टिक की बोरी से 241 बोतल प्रतिबंधित दवा प्राप्त हुए. जिसे जब्त किया गया. तस्कर की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर वार्ड नंबर 03 निवासी सदानंद मेहता के 31 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार मेहता के रूप में की गयी. आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत प्रतिबंधित नशीली औषधी, 01 बाइक एवं हिरासत में लिए गये व्यक्ति को वीरपुर पुलिस को सुपुर्द का दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version