18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे मवेशियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

गठित दल ने तस्कर को मवेशियों के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की

कुनौली. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली की विशेष गश्ती टीम ने नेपाल से भारत लाये जा रहे मवेशियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि कोशी स्पर संख्या 08 बथनाहा नोज के निकटवर्ती क्षेत्र से नेपाल प्रभाग से भारत में मवेशियों की तस्करी की सूचना मिली थी. जिस सूचना के आलोक में तस्करों को पकड़ने लिए सहायक उप-निरीक्षक संत राम के नेतृत्व में एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया. वहीं गठित दल ने तस्कर को मवेशियों के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की. दूसरी ओर उस व्यक्ति से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया. लेकिन उस व्यक्ति के पास मवेशियों को नेपाल से भारत लाने के कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं था. जिस कारण गश्ती दल द्वारा सभी मवेशियों को अपने कब्जे में लिया गया. तत्पश्चात उचित कागजी कार्यवाही के बाद सभी मवेशियों को जब्त कर कमलदहा फाटक कुनौली तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति व उसके पास से बरामद मोबाइल को कुनौली थाना के सुपुर्द कर दिया गया. तस्कर की पहचान कमलपुर वार्ड नंबर 05 निवासी 34 वर्षीय रविंदर यादव के रूप में की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें