पांच लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्कर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 92/24 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में रविवार को सुपौल भेज दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:50 PM

छातापुर. राजेश्वरी थाना पुलिस ने चरणै पंचायत के वार्ड संख्या आठ में शनिवार की रात छापेमारी कर पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अनुसार सूचना सत्यापन के लिए वे पुलिस बल के साथ वार्ड आठ पहुंचे. जहां घर की तलाशी लेने के क्रम पांच लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर सुशील सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया. तस्कर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 92/24 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में रविवार को सुपौल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version