विदेशी व देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सूचना पाते ही पुअनि अंजली कुमारी सशस्त्र बल के साथ मनोज के घर पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:38 PM

प्रतापगंज. प्रतापगंज पुलिस शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 28 बोतल अंग्रेजी व 30 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. पुअनि अंजली कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को संध्या गश्ती के समय सूचना मिली कि सुरजापुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी मनोज चौधरी अपने घर में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री कर रहा है. सूचना पाते ही पुअनि अंजली कुमारी सशस्त्र बल के साथ मनोज के घर पहुंची. जहां पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा. जिसे सशस्त्र बल के जवानों ने धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज चौधरी बताया. जिसे हिरासत में ले लिया. पुलिस कार्रवाई देख कर जमा भीड़ के सामने पुअनि ने मनोज के घर की तलाशी ली. जहां घर के पीछे झाड़ी में छिपाकर रखे 05 लीटर वाला 06 गेलन में 30 लीटर देशी शराब और 28 बोतल मेकडावेल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. शराब बरामद होते ही हिरासत में लिए मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुअनि अंजली ने बताया कि अवैध रूप से प्रतिबंधित शराब बेचने के आरोप में मनोज के विरुद्ध आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version