अवैध नशीली दवाई के साथ तस्कर गिरफ्तार
अवैध नशीली दवाई एवं पकड़े गए तस्कर को बसमतिया पुलिस को सौंप दिया गया
वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने गश्ती ड्यूटी के दौरान भारी मात्रा में नशीली पदार्थों को जब्त किया. इस दौरान एक व्यक्ति भी पकड़ा गया. जिसे कागजी कार्रवाई के बाद अररिया जिले के बसमतिया पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में नशीली दवाई की तस्करी बॉर्डर पीलर संख्या 198/4 के नजदीक तीनखाम्बा गांव से होने वाली है. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए निरीक्षक राघव कुमार झा की अगुवाई में चार अन्य जवानों का विशेष गश्ती दी मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचे और छुपावदार स्थान पर छुपाकर इंतजार करने लगे. जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति बाइक से विशेष गश्ती दल के समीप पंहुचा. गश्ती दल ने उक्त व्यक्ति का घेराव कर उसकी जांच की. जांच के दौरान उक्त व्यक्ति के पास काले रंग के थैले में 1500 पीस नाइट्रोजीपाम टेबलेट, ट्रामडोल 10 मिग्रा 470 पीस, दिसाइकिलोमीने ट्रामडोल कैप्सूल 96 पीस बरामद किया गया. आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत जब्त की गई अवैध नशीली दवाई एवं पकड़े गए तस्कर को बसमतिया पुलिस को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है