16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड पिस्तौल व 120 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब तस्कर मो अंजार का तलाशी लेने पर उनके साथ एक देसी पिस्तौल और एक गोली बरामद किया गया

सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह में शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 03 से एक लोडेड पिस्तौल और 120 बोतल देसी दिलवाले नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे में शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के नवीपुर टोला वार्ड नंबर 03 में ग्रामीणों ने दो प्लास्टिक के बोरा में बाइक पर शराब लादकर ले जा रहे शराब तस्करों को पकड़ लिया. जिसमें एक शराब तस्कर झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी मो अंजार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जबकि अन्य दो शराब तस्कर शराब छोड़कर बाइक से भागने में सफल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब तस्कर मो अंजार का तलाशी लेने पर उनके साथ एक देसी पिस्तौल और एक गोली बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर मो अंजार के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 143/24 दर्ज कर मो अंजार को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो अंजार इससे पहले भी शराब तस्करी के आरोप में तीन बार जेल जा चुका है. पुलिस टीम में एसआई नीतू कुमारी, आनंद प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें